आपके वॉट्सऐप अकाउंट तक नहीं पहुंच पाएं हैकर्स, उसकी एंट्री पर ऐसे लगाएं ब्रेक
रवि शर्मा, पुणे. दुनिया की नामी हस्ती जेफ बेज़ोस का फोन, वॉट्सऐप के जरिए हैक किया जा सकता है, तो यह किसी के साथ भी संभव है। हालांकि बचाव भी उतना ही सरल है जितना सरल इसे हैक करना है। सिर्फ इन बातों का ध्यान रख लीजिए...
1. वॉट्सऐप ने 'टू-स्टेप वेरिफिकेशन' फीचर कई महीनों पहले पेश किया था, जो आपके अकाउंट की सुरक्षा बढ़ाता है। इसे शुरू करने के लिए वॉट्सऐप सेटिंग्स में जाइए और अकाउंट पर क्लिक कीजिए। यहां 'टू-स्टेप वेरिफिकेशन' मिलेगा, जिसे एनेबल करना है। यहां वॉट्सऐप आपका सही ई-मेल एड्रेस पूछ सकता है। सही ई-मेल एड्रेस आपकी मदद तब करेगा जब आप पिन भूल जाएंगे।
2. यह एप प्रायवेसी विकल्प भी यूजर को देती है। प्रोफाइल फोटो सभी को दिखना, स्टेटस सभी को नज़र आना या ना आना जैसी तमाम जानकारियां देना यूजर के हाथ में है। आप सेटिंग्स को 'कॉन्टैक्ट्स ओनली' पर सेट रखें तो आपकी जानकारियां केवल उन्हें नजर आएंगी जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में हैं।
3. आपके कॉन्टेक्ट से भी यदि वॉट्सऐप पर कोई संदिग्ध लिंक मिली हो तो उसे क्लिक नहीं करना चाहिए। यह जानना अच्छा होगा कि लिंक किसने और क्यों भेजी, उसके बाद ही क्लिक करें।
4. ऑफिस में अक्सर लोग 'वॉट्सऐप वेब' पर काम करते हैं। काम होने के बाद इसे डेस्कटॉप पर खुला छोड़ देते हैं। यह आदत समस्या खड़ी करती है। उस पीसी पर काम करने वाला इस वॉट्सऐप अकाउंट की हर जानकारी हासिल कर सकता है। वॉट्सऐप वेब को हमेशा लॉग आउट कीजिए।
5. एंड्रायड में 'वॉट्सऐप लॉक स्क्रीन' विकल्प है। इससे आपके अलावा कोई इस अकाउंट को खोल नहीं सकता। सेटिंग्स में प्राइवेसी ऑप्शन चुनें फिर स्क्रीन लॉक पर जाएं। फिंगरप्रिंट रजिस्टर करना पड़ सकते हैं। इसके बाद ही वॉट्सऐप खोल पाएंगे।
6. फोन चोरी होने पर वॉट्सऐप को डीएक्टिवेट करने के लिए सेटिंग्स में जाकर 'डिलीट माय अकाउंट' का चुनाव करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ucNTJ9
Comments
Post a Comment