लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई श्याओमी के सस्ते 5G फोन एमआई 10 यूथ एडिशन की कीमत, 25 हजार रुपए का हो सकता है बेस वैरिएंट
पिछले महीने यूरोप में लॉन्च हुए श्याओमी के मोस्ट अवेटेड अफॉर्डेबल 5G एमआई 10 लाइट सोमवार को चीन में लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी का पहला फोन है जो MIUI 12 अपडेट के साथ लॉन्च होगा। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही फोन की कीमत सामने आ गई है। टिप्सटर ईशान अग्रवाल के मुताबिक, चीन में एमआई 10 यूथ एडिशन की शुरुआती कीमत 24800 रुपए होगी। हालांकि वास्तविक कीमत और वैरिएंट की पुष्टि लॉन्चिंग के बाद ही पाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी फोन के अलावा कई अन्य प्रोडक्ट्स भी इवेंट में लॉन्च करेगी। उम्मीद की जा रही है कि फोन के साथ ब्लूटूथ हेडसेट यूथ एडिशन और नई रेडमी बुक 13 राइजन नोटबुक लॉन्च की जा सकती है।
एमआई 10 लाइट यूथ एडिशन- बेसिक स्पेसिफिकेशन
- इसमें 6.57 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। स्क्रीन 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगी। इसमें वॉटरड्रॉप नॉज डिजाइन दिया गया है।
- फोन स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर से लैस होगा। यूरोप में यह 4GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वाले तीन वैरिएंट उपलब्ध है।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा। बाकी तीन लेंस की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट में दी जाएगी। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
- एमआई 10 लाइट यूथ एडिशन में 4060 एमएएच की बैटरी है लेकिन फिलहाल फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के बारे में कोई सफाई नहीं दी गई है।
- फोन सिर्फ 192 ग्राम वजनी और 7.98 एमएम पतला है। यह श्याओमी का पहला फोन है, जो MIUI 12 अपडेट के साथ आता है।
चीन में कितनी होगी वैरिएंट वाइस कीमत
कीमत की बात करें तो एमआई 10 यूथ एडिशन चीन में चार रैम और स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किए जाएंगे। बेस वैरिएंट 6GB+64GB की कीमत 24800 रुपए के लगभग होगी। 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत लगभग 27 हजार रुपए, 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत लगभग 29 हजार रुपए और टॉप 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 32300 रुपए के लगभग होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/355c0aw
Comments
Post a Comment