बजट 5G स्मार्टफोन के तौर पर शाओमी ने लॉन्च किया Mi10 यूथ एडिशन, शुरुआती कीमत 22,500 रुपए

टेक कंपनी शाओमी ने चीन में अपने नए एआई 10 यूथ एडिशन स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अफॉर्डेबल 5G फोन के तौर पर लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 22500 रुपए है। इसमें वॉटरड्ऱॉप नॉच और पंच होल डिजाइन दिया गया है। खास बात यह है कि फोन स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर से लैस है। इसमें गेमिंग के लिए डुअल-मोड सस्पेंशन लिक्विड कूलिंग और फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 50x डिजिटल जूम तक का सपोर्ट मिलता है। फोन में 4,160mAh बैटरी है, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

एमआई 10 यूथ एडिशन 5G स्मार्टफोन: कीमत
फोन के रैम और स्टोरेज के हिसाब से चार वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह ब्लैक सिल्क स्टॉर्म, ब्लूबैरी मिंट, फोर सीजन्स स्प्रिंग्स मिल्क ग्रीन, पीच ग्रेपफ्रूट और व्हाइट पीच कलर में उपलब्ध है।
वैरिएंट वाइस कीमत

मॉडल कीमत

6GB + 64GB

6GB + 128GB

8GB + 128GB

8GB + 256GB

22,500 रुपए

24,700 रुपए

26,900 रुपए

30,100 रुपए

एमआई 10 यूथ एडिशन 5G स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.57 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल HD+ विद 180Hz टच सैंपलिंग रेट, गोरिल्ला ग्लास 5
सिम टाइप डुअल सिम
ओएस MIUI 11 बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 765 5G ऑक्टा-कोर
रैम 8 जीबी तक
स्टोरेज 256 जीबी तक
रियर कैमरा

48MP(अल्ट्रा क्लियर मेन कैमरा)

8MP(50x पेरिस्कोप जूम, 10x हाइब्रिड जूम, 5x ऑप्टिकल जूम)

8MP(अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस)

मैक्रो लेंस

फ्रंट कैमरा 16MP
बैटरी 4,160mAh विद 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi10 यूथ एडिशन चार वैरिएंट और 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35bClnj

Comments