2 जून को लॉन्च होंगे सैमसंग गैलेक्सी M11 और M01, 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा; 8999 रुपए हो सकती है शुरुआती कीमत
कोरियन कंपनी सैमसंग अपनी गैलेक्सी एम सीरीज के नए स्मार्टफोन 2 जून को लॉन्च करेगी। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने इसका टीजर शेयर किया है। टीजर के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी M11 और M01 की लॉन्चिंग के साथ सेलिंग शुरू कर देगी। बता दें कि इनका लॉन्चिंग इवेंट 2 जून को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
स्मार्टफोन की कीमत (एक्सपेक्टेड)
फ्लिपकार्ट या सैमसंग की तरफ से अभी इन हैंडसेट की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इनकी कीमत को लेकर कुछ लीक्स सामने आए हैं। लीक के मुताबिक कीमत...
हैंडसेट | वैरिएंट | कीमत (एक्सपेक्टेड) |
गैलेक्सी M11 | 3GB+32GB | 10,999 रुपए |
गैलेक्सी M11 | 4GB+64GB | 12,999 रुपए |
गैलेक्सी M01 | 3GB+32GB | 8,999 रुपए |
सैमसंग गैलेक्सी M11 का स्पेसिफिकेशन
- फ्लिपकार्ट के टीजर के मुताबिक गैलेक्सी M11 में 6.4-इंच एचडी प्लस (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB रैम मिलेगी।
- ये डुअल सिम को सपोर्ट करेगा। इसमें 13+2+5 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
- माइक्रो कार्ड की मदद से इसका स्टोरेज 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 जैसे फीचर्स होंगे।
- फोन में सिक्योरिटी के लिए रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
सैमसंग गैलेक्सी M01 का स्पेसिफिकेशन
- फ्लिपकार्ट टीजर के मुताबिक इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 4000mAh बैटरी होगी।
- फोन से जुड़े पुराने लीक के मुताबिक इसमें 5.7-इंच एचडी प्लस (720x1560 पिक्सल) वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले हो सकता है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम, 32GB स्टोरेज और 5MP सेल्फी कैमरा हो सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yMzKVn
Comments
Post a Comment