3000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन को 5 बार तक चार्ज कर सकते हैं ये 10 पावरबैंक, दो हजार से कम है इनकी कीमत

लंबे सफर पर जा रहे हैं या घर पर पावर कट की ज्यादा समस्या बनी रहती है, तो फोन, टैबलेट, बैंक या स्मार्टवॉच का बैकअप बनाए रखने के लिए एक अच्छा पावरबैंक होने बेहद जरूरी है। बाजार में इस समय बाजार में कई कंपनियों के पावरबैंक मौजूद है, जिसमें से किसी एक को चुनना मुश्किल काम है। ऐसे में हमने 20000mAh की बैटरी कैपेसिटी वाले 10 ऐसे पावरबैंक की लिस्ट तैयार की है, जो दो हजार से कम में ऑफिशियल या ई-कॉमर्स साइट पर मिल जाएंगे.....

1. रेडमी 20000mAh पावरबैंक
कीमत 1599 रुपए

जैसा की नाम से ही पता चलता है कि पावरबैंक में 20000mAh बैटरी कैपेसिटी मिलती है। ऑफिशियल साइट पर यह व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ 1599 रुपए कीमत में उपलब्ध है। यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह बेस्ट-इन क्लास सर्किट चिप प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें दो इनपुट पोर्ट (टाइप-सी, माइक्रो यूएसबी) और दो आउटपुट पोर्ट मिलते हैं। लो पावर डिवाइस जैसे ब्लूटूथ हेडसेट और बैंड को चार्ज करने के लिए इसमें लो-पावर चार्जिंग मोड मिलता है। यह 4000mAh बैटरी वाली स्मार्टफोन को 3.5 घंटे में फुल चार्ज करता है।

2. एमआई पावर बैंक 2i (ब्लैक)
कीमत:1599 रुपए

यह भी शाओमी का ही प्रोडक्ट है लेकिन इसे एमआई ब्रांड के अंतर्गत लॉन्च किया गया है। इसमें में भी 20000mAh बैटरी कैपेसिटी और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाती है। ऑफिशियल वेबसाइट पर यह 1599 रुपए में सिर्फ ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। लो-पावर डिवाइस को चार्ज करने के लिए इसमें भी लो-पावर चार्जिंग मोड मिल जाता है। इसमें दो आउटपुट पोर्ट और सिंगल इनपुट पोर्ट मिलता है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की बदौलत यह 4000mAh बैटरी वाली स्मार्टफोन को 3 घंटे में फुल चार्ज करता है।

3. जियोनी PB20K1D
कीमत: 1399 रुपए

जियोनी के इस पावरबैंक में 20000mAh बैटरी कैपेसिटी और 15 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फ्लिपकार्ट पर यह 1399 रुपए कीमत में उपलब्ध है। इसमें दो इनपुट पोर्ट है जिसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट और आउटपुट पोर्ट के तौर पर इसमें यूएसबी-ए और यूएसबी-सी पोर्ट मिलता है। यह टू-वे फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी से लैस है। यह मल्टी लेवल इंटेलीजेंट प्रोटेक्टिव सर्किट और शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन से लैस है।

4. आईबॉल IB-20000LP
कीमत: 1599 रुपए

आईबॉल के इस पावरबैंक में 20000mAh बैटरी कैपेसिटी मिल जाती है। फ्लिपकार्ट से इसे 1599 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसमें 12 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
पावरबैंक में दो आउटपुट (USB-A) पोर्ट मिलते हैं जबकि इनपुट पोर्ट के तौर पर इसमें माइक्रो यूएसबी और टाइम-सी पोर्ट मिल जाता है। इसमें इंटेलीजेंट सेफ्टी मल्टी-प्रोटेक्शन और कई सेंसर लगे हैं, जो इसकी प्रोटेक्शन करते हैं। इसे फुल चार्ज होने में 11 घंटे का समय लगता है।

5. एमब्रेन PP-20 20000
कीमत: 1299 रुपए

20000mAh क्षमता वाला यह पावरबैंक लिथियम-पोलीमर बैटरी से लैस है। 385 ग्राम वजनी इस पावरबैंक को फुल चार्ज होने में करीब 12 से 15 घंटे का समय लगता है। इसके बाद पावरबैंक से फोन, टैबलेट आसानी से चार्ज किए जा सकते हैं। इसमें इनपुट पोर्ट के तौर पर माइक्रो यूएसबी और टाइप-सी पोर्ट जबकि आउटपुट के लिए डुअल यूएसबी पोर्ट मिलते हैं।

6. सिस्का पावर प्रो 200
कीमत: 1399 रुपए

सिस्का के इस पावरबैंक में 20000mAh बैटरी कैपेसिटी और 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। फ्लिपकार्ट से इसे 1399 रुपए में खरीदा जा सकता है, हालांकि ऑफिशियल साइट पर यह 1799 रुपए में उपलब्ध है। इसमें आईसी प्रोटेक्शन मिलता है, जो इसे ओवर-चार्जिंग, ओवर-डिसचार्जिंग और शॉर्ट सर्किट से सुरक्षित रखता है। इसमें भी दो इनपुट पोर्ट (माइक्रो यूएसबी और टाइप-सी) मिल जाते हैं जबकि आउटपुट के लिए दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।

7. इंटेक्स IT-PB20K POLY
कीमत: 1565 रुपए

इंटेक्स के इस पावरबैंक में 20000mAh बैटरी कैपेसिटी और 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। फ्लिपकार्ट पर यह 1565 रुपए कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें सिर्फ एक इनपुट पोर्ट (माइक्रो यूएसबी) और दो आउटपुट पोर्ट मिलते हैं। यह टेंपरेचर रेजिस्टेंट, ओवरचार्ज-ओवरडिसचार्ज, ओवर वोल्टेज और शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन समेत कई तरह की प्रोटेक्शन मिल जाती है।

8. पोर्ट्रोनिक्स पावर बॉक्स 20K
कीमत: 1499 रुपए

326 ग्राम वजनी इस पावरबैंक में 20000mAh बैटरी है। इसे फ्लिपकार्ट से 1499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसे 100% चार्ज होने में 11 घंटे का समय लगता है। इसमें सिर्फ एक माइक्रो यूएसबी इनपुट पोर्ट है और सिंगल यूएसबी आउटपुट मिलता है। कंपनी का दावा है इसमें 6 लेवल प्रोटेक्शन मिलती हैं जो इसे शॉर्ट सर्किट, करंट और वोर्टज ओवरलोड और ओवरहीटिंग से सुरक्षित रखती है।

9. एनर्जाइज़र UE20003C
कीमत: 1799 रुपए

फ्लिपकार्ट पर एनार्जाइज़र का 20000mAh बैटरी कैपेसिटी वाला यह पावरबैंक 1799 रुपए में उपलब्ध है। इसमें ऊपर की तरफ एक एलईडी डिस्प्ले मिलता है। इसमें एक माइक्रो यूएसबी आउटपुट पोर्ट, यूएसबी टाइप-सी इनपुट/आउटपुट पोर्ट और एक यूएसबी आउटपुट पोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में पावरबैंक आईफोन X को 6 बार, आईफोन X मैक्स को 4.6 बार और सैमसंग S8/S9 को 4 से 5 बार चार्ज करने की क्षमता है।

10. फिलिप्स DLP 1720
कीमत: 1499 रुपए

फिलिप्स का 20000mAh बैटरी क्षमता वाला यह पावरबैंक फ्लिपकार्ट पर 1499 रुपए में उपलब्ध है। इसमें 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 421 ग्राम वजनी इस पावरबैंक में लिथियम पोलिमर बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह आईफोन 8 प्लस, आईफोन X, सैमसंग S9 जैसे फोन कई बार चार्ज कर सकता है। इसे ओवर हीट और ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन मिला है। इसमें दो आउटपुट पोर्ट मिल जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाओमी का दावा है कि रेडमी 20000mAh पावरबैंक, 4000mAh बैटरी वाली स्मार्टफोन को 3.5 घंटे में फुल चार्ज करता है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fhUu6J

Comments