इस फेस्टिव सीजन घर लाए ये 7 किफायती क्रॉसओवर या एसयूवी, 7 लाख से भी कम है शुरुआती कीमत

एसयूवी और क्रॉसओवर सेगमेंट पिछले कुछ वर्षों में काफी तेजी से पॉपुलर हुआ है, और इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि मारुति से लेकर मर्सिडीज तक लगभग हर वाहन निर्माता इस सेगमेंट में किस्मत आजमा रहा है। कुछ समय पहले एसयूवी खरीदने के लिए काफी सोचना पड़ता था, या यूं कहे कि एसयूवी कुछ ही पहुंच में थी लेकिन अब भारतीय बाजार में किफायती क्रॉसओवर और एसयूवी आने से चीजें काफी बदल गई हैं।

भले ही आपका बजट कम हो तो भी आपके पास एसयूवी के कई सारे विकल्प हैं। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन क्रॉसओवर या एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से कम कीमत की मनी क्रॉसओवर्स और एसयूवी शामिल की हैं। नीचे देखें लिस्ट...

1. टाटा नेक्सन (पेट्रोल) (Tata Nexon-Petrol)

  • लुक्स की बात हो, सेफ्टी की या फिर परफॉर्मेंस की, टाटा नेक्सन ने सभी पहलुओं में खुद को साबित किया है।
  • सब-4मीटर एसयूवी को इस साल जनवरी में अपडेट किया गया था, जिससे कार को एक ऑल-न्यू फ्रंट फेस के साथ कई बेहतरीन फीचर्स प्राप्त हुए थे जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड-कार टेक, बीएस 6 कंप्लें​​​​​​​ट 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल पावरट्रेन शामिल हैं।
  • वर्तमान में नेक्सन की एक्स-शोरूम कीमत 6.99-12.69 लाख रुपए के बीच है। इसमें 120 पीएस और 170 एनएम टॉर्क मिलता है।

2. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza)

  • विटारा ब्रेजा ने अपनी शुरुआत के बाद से ही सब-4 मीटर एसयूवी चार्ट में सफलता का स्वाद चखा है, हालांकि, अब इसके 1.3-लीटर डीडीआईएस डीजल इंजन की जगह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन ले चुका है, जो 105 पीएस का पावर और 138 एनएम टॉर्क जनरेट करता है और माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक (केवल एटी) के साथ आता है। BS6 कंप्लेंट इंजन 5-स्पीड MT या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटो के साथ आता है।
  • इस साल फरवरी में कार को मिड-लाइफ फेसलिफ्ट मिला था, और अब यह डुअल फंक्शनिंग एलईडी DRLs, LED फॉग लैंप्स, LED टेल लैंप्स, ऑटो-डिमिंग IRVM और एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाले 7 इंच के स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डुअल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स से लैस है।
  • वर्तमान में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.34-11.40 लाख रुपए के बीच है।

3. फोर्ड फ्री-स्टाइल (डीजल) (Ford Freestyle-Diesel)

  • लिस्ट में फोर्ड की फ्रीस्टाइल एकमात्र क्रॉस-ओवर है, और यह सही मायने में इसका भी हकदार है क्योंकि यह कई पहलुओं में बड़े सब-4 मीटर एसयूवी के समान है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। जबकि इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 100 पीएस / 215 एनएम का पावर आउटपुट जनरेट करता है।
  • डीजल इंजन न केवल पर्याप्त शक्तिशाली है, बल्कि इसमें 23.8 kmpl का माइलेज भी मिलता है। सबसे अच्छी बात यह है कि लिस्ट में फ्रीस्टाइल भी सबसे सस्ती कार है और हमारी पसंद डीजल वेरिएंट है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.64-8.79 लाख रुपए के बीच है।

4. महिंद्रा XUV300 (Mahindra XUV300)

  • महिंद्रा XUV300 भारत की सबसे सुरक्षित कार है, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। XUV300 में दो इंजन ऑप्शन मिल जाते हैं, जिसमें 110.1 पीएस/200 एनएम टॉर्क जनरेट करने वाला 1.2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन और 116.6 पीएस/300 एनएम टॉर्क जनरेट करने वाला 1.5-लीटर का डीजल इंजन शामिल है।
  • ट्रांसमिशन ऑप्शन में स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल है, जबकि डीजल में ऑप्शनल 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ भी लिया जा सकता है।
  • महिंद्रा XUV300 की एक्स-शोरूम कीमत 7.94-12.29 लाख रुपए के बीच है।

5. हुंडई वेन्यू (टर्बो) (Hyundai Venue-Turbo)

  • हुंडई वेन्यू देश की एकमात्र सब-4 मीटर एसयूवी थी जो बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को नेक-टू-नेक चुनौती देने में सक्षम थी। ऐसा इसलिए है क्योंकि हुंडई सभी की जरूरतों को पूरा करने के लिए वेन्यू को कई पावरट्रेन और ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश कर रही है।
  • वेन्यू 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड TGDi पेट्रोल इंजन में भी उपलब्ध है, जो काफी बढ़िया है, यह इंजन 172 एनएम के पीक टॉर्क के साथ अधिकतम 120 पीएस का पावर जनरेट करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
  • हुंडई वेन्यू के 'टर्बो' वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.52-11.63 लाख रुपए के बीच है।

6. किआ सोनेट (Kia Sonet)

  • किआ सोनेट के लॉन्च होते ही सब -4मीटर सेगमेंट में तहलका मचा दिया। जिसकी वजह इसकी लंबी फीचर्स लिस्ट, ढेर सारे इंजन ऑप्शन और एग्रेसिव प्राइस लिस्ट है। सभी को पता है कि सोनेट अपनी अंडरपिनिंग वेन्यू के साथ शेयर करती है। इसलिए कहा जा रहा है कि इसका 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन डोनर कार के समान हैं।
  • हालांकि, इसमें 10.25-इंच की टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर, एलईडी साउंड मूड लाइट के साथ बोस म्यूजिक सिस्टम जैसे क्लास-लीडिंग फीचर्स मिलते हैं। इसमें वेन्यू के विपरीत डीजल-ऑटोमैटिक का विकल्प भी मिलता है।
  • वर्तमान में सोनेट की एक्स-शोरूम कीमत 6.71-12.99 लाख के बीच है।

7. टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser)

  • टोयोटा अर्बन क्रूजर मूल रूप से मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का एक रीबैज्ड वर्जन है, लेकिन यह अतिरिक्त रूप से 'लो मेंटेनेंस कॉस्ट' टैग के साथ आता है, जो कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के साथ वर्षों से जुड़ा हुआ है।
  • टोयोटा अर्बन क्रूजर की एक्स-शोरूम कीमत 8.40-11.30 लाख रुपए के बीच है। इसमें विटारा ब्रेजा की तरह ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105 पीएस/138 एनएम) है, जो 5-स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल 4-स्पीड एटी के साथ आता है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. जल्द ही नए अवतार में नजर आएंगी मारुति सुजुकी की ये पांच कारें, इसमें अल्टो से लेकर एस-क्रॉस तक शामिल

2. एग्जिक्युटिव के कहने से नहीं बल्कि जरूरत को देखते हुए खुद तय करें, आपको गाड़ी में ज्यादा पावर चाहिए या टॉर्क

3. कहीं हाथ से न निकल जाए ये डील! होंडा सिविक से लेकर हुंडई ऑरा तक इन 10 सेडान पर मिल रहा है 2.66 लाख तक का डिस्काउंट​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
7 Best Crossovers/SUVs| These 7 Affordable Crossovers or SUVs Brought This Festive Season, Starting Price is Less Than 7 lakhs Rupees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31Ops23

Comments